गौरीगंज, सितम्बर 10 -- भादर। सुलतानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के करमचन्द गांव निवासी इन्द्रजीत ने रामगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 22 अगस्त को उनका पुत्र गुड्डू अपने परिचित के साथ अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक से जा रहा था। रास्ते में रामगंज थाना के त्रिसुंडी गांव के पास अचानक सड़क पर गौवंश आ गया। बाइक चला रहे आशीष कुमार ने बाइक का ब्रेक लिया कि इतने में पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में गुड्डू व आशीष कुमार सांड़ से टकरा गये। जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायलों को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...