शामली, दिसम्बर 12 -- कस्बे के एक मोहल्ले में पिता से डांट-फटकार लगने से नाराज 22 वर्षीय युवक ने गुरुवार देर रात विषैला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, युवक घर में छोटी-मोटी बात को लेकर पिता से नाराज चल रहा था। रात में झगड़ा बढ़ने पर उसने अचानक जहर खा लिया। शोर मचने पर पड़ोसी भी जुट गए और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। कई घंटे के बाद युवक की हालत में सुधार हो सका। और परिजन युवक को लेकर वापस अपने घर लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...