नोएडा, अगस्त 11 -- रबूपुरा। तिरथली गांव निवासी जगदीश का 18 वर्षीय बेटा सचिन रबूपुरा के प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता है। परिजनों के अनुसार सचिन पिछले कुछ दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। इस बात को लेकर पिता ने सचिन को डांट दिया। छात्र शुक्रवार को घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पिता ने रबूपुरा पुलिस में शिकायत देकर बेटे को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...