बोकारो, अगस्त 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। माराफारी थाना क्षेत्र के जटांग टोला में रविवार दोपहर 12 वर्षीय बच्ची ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में पिता अर्जुन मछुआ ने बताया कि सुबह में एक छोटी सी बात को लेकर बेटी को डांट दिया था, जिससे वह नाराज हो गई थी। लेकिन उन्होंने इस मामूली बात को गंभीरता से नहीं लिया और अपने काम पर चले गए थे। दोपहर को घर वालों ने फोन कर बताया की बेटी ने फांसी लगा ली है। जल्दी से घर पहुंचे तो देखा कि वह अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...