मधेपुरा, जून 9 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत में पिता की गोली से पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा बरामद करने के साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पिता के हाथों इकलौते पुत्र की हत्या किए जाने की घटना से लोग सकते में हैं। बताया गया कि शाहपुर पंचायत के वार्ड सात तिरासी टोला निवासी गैनू चौधरी का पुत्र मृतक मन्नू चौधरी (28) शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे नशे की हालत में सड़क पर हंगामा कर रहा था। उसकी हरकत से तंग आकर लोग मारपीट पर उतारू गए थे। इसका पता चलते ही मृतक केपिता कट्टा लेकर मौके पर पहुंच गया। बीच- बचाव करने के दौरान मृतक के पिता ने आपा खो दिया। कमर से कट्टा निकाल कर गोली चला दी। गोली उसके बेटे के दाहिने पंजरे को भेदते हुए बाहर निकल गई। गोली लगने से उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गय...