फरीदाबाद, अगस्त 1 -- पलवल, संवाददाता। हथीन थाना की टीम ने कैंची घोंपकर पिता की हत्या करने के आरोप में बेटा को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अनीश के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। थाना हथीन प्रभारी निरीक्षक हरिकिशन ने बताया कि हंसीरा ने गुरुवार को पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति अय्यूब मेहनत मजदूरी का काम करता था। उनका बड़ा बेटा अनीश बेवजह अपने पिता और पूरे परिवार से झगड़ा करता था। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे जब पूरा परिवार जगा तो उनके पति अय्यूब ने बच्चों से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा। बेटियों ने तुरंत चारा डाल दिया। इसी दौरान अचानक अनीश ने पिता अय्यूब के साथ लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि अनीश अपने कमरे में गया और वहां से कपड़े काटने वाली कैंची लेकर लौटा और पिता अय्यूब की गर्दन में कैंची घोंप दी।...