फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। जिले में ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया। जिसमें शातिर साइबर ठग ने खुद को शिकायतकर्ता के पिता का जानकार बताकर करीब एक लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने गहन जांच के बाद मुख्य आरोपी को दबोच लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना 6 अप्रैल की है। गांव मानुवास निवासी लक्ष्मण सिंह को अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को राकेश मास्टर बताकर पिता का जानकार होने का भरोसा दिलाया। जब लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनके पिता का निधन हो चुका है, तो आरोपी ने सहानुभूति जताकर व्हाट्सएप कॉल और फर्जी बैंक मैसेज भेजे। विश्वास में आकर शिकायतकर्ता ने अलग-अलग खातों में कुल 98,892 रुपये भेज दिए। बैंक जांच में पता चला कि एक खाता मुस्कान नामक व्यक्ति का था, जिसे महज ढाई हजार रुपये में मुख्य आरोपी मुस्ती और ता...