सहरसा, अप्रैल 24 -- सहरसा, सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी वार्ड 20 निवासी रजनी कुमारी ने अपने पिता और सौतेली मां के खिलाफ उसे बेचने के प्रयास करने का आरोप लगाया है । जिसमें असफल होने पर मारपीट और लूटपाट किया गया।पीड़ित ने बताया कि वह बीते एक महीने पहले पति से पूछ कर अपने मायके मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ईटक गांव गई थी। जहां उसके पिता स्व शिवनाथ पोद्दार के पुत्र राजेश पोद्दार और उनकी सौतेली मां साजो देवी साजिश रच कर ससुराल पहुंचने की बात कह कर ऑटो से सहरसा लेकर आया। जब ऑटो डुमरैल नहर निकट पहुंचा तो ऑटो को रुकवा दिया गया। जहां पूर्व से बैठे दो-तीन युवक से उनके माता-पिता बेचने की जुगत कर रहे थे। जिसका आभास होते ही हो हल्ला शुरू कर दिया।जिस दौरान पिता राजेश पोद्दार, सौतेली मां साजो देवी और दो-तीन अज्ञात युवक मारपीट करने लगा।...