बांदा, अप्रैल 19 -- बांदा। संवाददाता सबमर्सिबल न चालू करने से नाराज युवक ने पिता व भाभी को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। देहात कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी जावेद ने शुक्रवार दोपहर अपने 60 वर्षीय पिता महबूब से सबमर्सिबल चालू करने को कहा। इस पर महबूब ने जवाब दिया कि लाइट नहीं है। लाइट आने पर मोटर चालू होगी। इसी से नाराज होकर जावेद ने महबूब को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। ससुर को पिटता देख 32 वर्षीय बहू रूबीना पत्नी कादिर खान बचाने आई तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...