लखीसराय, मई 31 -- लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के करौता गांव में शुक्रवार को नया बिजली मीटर कनेक्शन विवाद में पिता एवं भाई द्वारा युवक के साथ मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान करौता गांव निवासी सोफिन्दर साव के 30 वर्ष से पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि घर में पहले से संयुक्त मीटर लगा हुआ था। भाई के बीच बंटवारा के बाद वह अपना अलग मीटर लगवा रहा था। इसी बात से नाराज पिता और उनके छोटे भाई ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...