फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। आदर्श नगर थाना क्षेत्र के हरि विहार में 15 सितंबर की रात शराब पीकर आए युवक की पिता और भाइयों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को पंखे में बंधी रस्सी से लटका दिया। इसके अगले दिन पुलिस को उसके आत्महत्या करने की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि युवक ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। इसके बाद आदर्श नगर थाना की पुलिस ने हत्या मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हरि विहार निवासी 28 वर्षीय कृष्ण के रूप में हुई है। वह एक कंपनी में काम करता था। आदर्श नगर थाना में तैनात जांच अधिकारी तुषाकांत शर्मा ने बताया की धनीराम नामक व्यक्ति हरि विहार के रहने वाले हैं। साथ ही हलवाई का काम करते हैं। उनके तीन कृष्ण, सुदामा और सूरज तीन बेटे हैं। कृष्ण मंझला बेटा था। सभी किसी न कि...