बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- पिता और पुत्र को मारपीट कर किया घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कसार थाना क्षेत्र के घुसकुरी गांव में दबंगों ने पिता विनोद प्रसाद और पुत्र रामपाल कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पिता और पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायलों ने बताया कि साइकिल से खाद लेकर खेत पर गये थे। किसी ने साइकिल चुरा ली। साइकिल चोरी के संबंध में पड़ोस के ही लोगों से पूछताछ किया तो पड़ोसियों ने पिता और पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया है। इस संबंध में गांव के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...