हापुड़, मई 17 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मंडी पाटिया में कुछ लोगों ने व्यक्ति पर डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपियों की मां ने घर में घुसकर व्यक्ति की पुत्रवधु के साथ भी मारपीट कर दी। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने दंपती समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला न्यू पन्नापुरी शक्तिनगर निवासी गौरव गोयल ने बताया कि 15 मई की रात करीब साढ़े दस बजे उनके पिता विनोद को मोहल्ले के ही सन्नी अग्रवाल, उसकी पत्नी छवि अग्रवाल व छोटे भाई योगेश अग्रवाल ने मंडी पाटिया पर घेर लिया था। इस दौरान आरोपियों ने डंडों से उनके पिता पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हो गए थे। शोर सुनकर आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए थे। जिन्हें देख आरोपी उनके पिता को जान से मारने की धमकी देकर यहां से भाग गए थे।...