बेगुसराय, मई 2 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। शहीद गंगोत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मेजबान कलाकेन्द्र मधुरापुर की टीम मां भगवती गोशाला की टीम को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर गयी। मधुरापुर विद्या विलास पुस्तकालय मैदान में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन मेजबान के साथ डायमंड क्लब मधुरापुर, रामदीरी, साइनिंग एंड प्रोग्रेसिव क्लब बरौनी और पिढ़ौली की टीम विजयी रहीं। फ्लड लाइट में खेले गए मैच का दर्शकों ने खूब आनंद लिया। मैच के दूसरे चक्र में डायमंड क्लब मधुरापुर द्वारा दनियालपुर को 2-0 से पराजित किया गया। वहीं, रामदीरी ने तेयाय को आसानी से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। पनहास और एसएंडपी क्लब के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में आखिर में जीत एसएंडपी को मिली। इधर, बरौनी ने मंझौल को तथा पिढ़ौली ने समसीपुर ...