रांची, सितम्बर 15 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया के पत्रकार सुजीत कुमार केशरी के पिता 92 वर्षीय कृष्ण कुमार केशरी का सोमवार को दिन के एक बजे निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। गौरतलब है कि कृष्ण कुमार केशरी गांव के पूर्व मुखिया अयोध्या प्रसाद केशरी और झारखंड आंदोलनकारी-साहित्यकार डॉ बीपी केशरी के छोटे भाई थे। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पैतृक गांव पिठोरिया में किया जाएगा। उनके निधन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, नेताओं और ग्रामीणों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...