रांची, सितम्बर 13 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार को 21 अगस्त को लुंबा उरांव हत्या मामले का त्वरित खुलासा करने और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शनिवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ग्रामीण ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने अभय कुमार की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता और सक्रियता से न केवल गंभीर घटना का खुलासा हुआ, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। सम्मान समारोह में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। पिठोरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अभय कुमार के प्रयासों को सराहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...