रांची, नवम्बर 16 -- कांके, प्रतिनिधि। रांची-पतरातू मुख्य मार्ग पर पिठोरिया चौक के पास हर दिन जाम लगा रहता है। इसका मुख्य कारण है कि लोग चौक के पास सड़क पर अपना वाहन खड़ा कर खरीदारी या अन्य कामों से चले जाते हैं। जाम की वजह से घंटों तक स्कूल बस, एंबुलेंस या अन्य आपातकालीन वाहन फंसे रहते हैं। स्थानीय लोगों ने पिठोरिया चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने की मांग की है। वहीं, चौक के पास दुकानदारों ने कहा आए दिन रांची-पतरातू मुख्य मार्ग पर बाइकर्स लोग भी तेज गति से वाहन चलाते हैं। पिठोरिया पुलिस से इस पर पहल करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...