बोकारो, जुलाई 5 -- बेरमो, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में शुक्रवार को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में वन-महोत्सव को लेकर आयोजन किया गया। कक्षा नवम 'लक्ष्य' की छात्रा अदीबा और अष्टम 'अ' के छात्र प्रिंस कुमार ने वन-महोत्सव पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेवारी है कि हम उसे संरक्षित रखें। कक्षा नवम लक्ष्य के छात्र विनायक रंजन ने वन महोत्सव पर एक कविता प्रस्तुत किया 'वन ही सबका दाता है'। विद्यालय का 'इको क्लब' के द्वारा वन-महोत्सव मनाया जा रहा है। प्राचार्य बृजमोहन लाल दास द्वारा पौधरोपण किया गया, उसके पश्चात शिक्षकों एवं कक्षा एकादश के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। प्राचार्य द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षों के लिए 'रक्षाबंधन' किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से उन्हे...