लखीसराय, अप्रैल 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किउल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर दो पीट्ठु बैग, एक हैंडबैग तथा एक ट्राली बैग रविवार को संदग्धि रूप से रखा देखा गया। सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह एवं आरक्षी जितेंद्र कुमार प्रधान ने जांच किया। सभी बैग की फोटोग्राफी करते हुए खोलकर देखा गया तो सभी में 40 बोतल शराब बरामद किया गया। काला पट्ठिू बैग मैं 10 पीस इंपीरियल ब्लू, ब्लू कलर के पट्ठिू बैग में चार पीस ब्लेंडर प्राइड, जंबो हैंडबैग में छह पीस इंपीरियल ब्लू व्हस्किी, ट्रॉली बैग में 20 पीस इंपिरियल ब्लू बरामद किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...