बरेली, जुलाई 8 -- मीरगंज, संवाददाता। दो दिन पूर्व युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। आरोप है कि युवक के परिवार के कुछ लोगों ने युवती को बेरहमी से पीटा। युवती की हालत बिगड़ गई। परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने युवती को सीएचसी भेजा। सीएचसी से युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बड़ी सिमरिया गांव की युवती को बेहोशी की हालत में लेकर परिजन थाने पहुंचे। परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर युवती को घर से खींचकर बेरहमी से पीटकर अधमरा करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने युवती को सीएचसी भेज दिया। चिकित्सक ने परीक्षण कर युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया गांव के एक युवक की गत पांच जुलाई की रात में छत से गिरने से मौत हो गई थी। जिससे आक्रोशित उसके कुछ परिजनों ने युवती से मारपीट...