गोंडा, जून 18 -- इटियाथोक। चोर समझ कर मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की पिटाई से हुई मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । कोतवाल शेष मणि पाण्डेय ने बताया कि पिटाई से हुई मौत के मामले में चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पहले से अनिल कुमार उर्फ गल्लू पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी शाहपुर अमराडीहा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था । वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की पिटाई से हुई मौत की हुई पुष्टि में शेषनरायण पुत्र अयोध्या प्रसाद और ओमप्रकाश पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम अमराडीहा शाहपुर गनवरिया को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में बुधवार को सचिन पुत्र घनश्याम को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...