फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर की सुभाष कॉलोनी के एक घर में 27 साल के एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार में झगड़ा होना इसकी वजह बताया जा रहा है। सुभाष कॉलोनी में धनी राम के 27 साल के बेटे कृष्णा उर्फ मोढा ने सोमवार की रात अपने ही घर में फंदा लगाकर जान दे दी। जांच के बाद पता चला कि कृष्णा के साथ किसी बात को लेकर उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की थी। इसी बात से नाराज होकर वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। मंगलवार की सुबह जब वह काफी समय तक नीचे नहीं आया तो परिवार वालों ने उसके कमरे में आकर देखा। कृष्णा ने फंदा लगा रखा था। आदर्श नगर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक दृष्टि से आत्महत्या लग रहा है। पोस्टमार्टम व बिसरा जांच की रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों की असली वजह पता चलेगी।

हिंदी हिन्...