बाराबंकी, नवम्बर 8 -- बाराबंकी। लोनीकटरा थाना के दौलतपुर दोहरी गांव में करीब 15 दिन पहले जमीन के विवाद में हुई मारपीट में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई। वृद्ध को लखनऊ के लॉरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में घायल वृद्ध की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार को हुई मौत: लोनीकटरा थाना क्षेत्र के दौलतपुर दोहरी गांव में करीब 15 दिन पहले दो पक्ष में जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी। पोस्टमार्टम हाउस आए मृतक के भतीजे शिवकुमार ने बताया कि मारपीट में ही उनके चाचा शिव नारायण (65) पुत्र स्व. बालक राम सिर पर चोट लगने से गंभीर घायल हो गए थे। परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ...