वाराणसी, फरवरी 16 -- पिंडरा, संवाद। पिटाई से घायल कठिरांव (जंगलपुर) निवासी 21 वर्षीय मनदीप सोनकर की शनिवार देर रात को मौत हो गई। 15 दिनों से वह बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती था। इससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार शाम कठिरांव चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। भाई संदीप की तहरीर पर ग्राम प्रधान राय साहब, रोहित, अरविंद और विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों के मुताबिक मनदीप सोनकर एक फरवरी को बाइक से नोनारी बाजार स्थित सब्जी मंडी जा रहा था। नान्हूपुर के पास बुर्जुग को बाइक से धक्का लग गया। जिससे उन्हें हल्की चोटें आई थी। इस पर प्रधान राय साहब और उनके समर्थकों ने मनदीप की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। उसे बीएचयू ...