लखनऊ, सितम्बर 15 -- काकोरी के सकरा में पिटाई से घायल रिक्शा चालक गुरु प्रसाद गौतम (40) की दो दिन बाद रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटी की तहरीर पर काकोरी पुलिस गांव के ही दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। तेज किशन खेड़ा निवासी गुरु प्रसाद गौतम (40) ई रिक्शा चालक थे। बेटी आसनी गौतम के मुताबिक पिता गुरु प्रसाद शुक्रवार को रिक्शा चलाने गए थे। देर शाम सकरा गांव के पास स्थित शराब ठेके के पास गांव के ही मजदूर कमलेश व अंकित से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसपर दोनों ने गुरु प्रसाद की पिटाई कर गमछे से गला कस दिया था। मृत हालत में दोनों आरोपी उन्हें छोड़कर भाग गए थे। सूचना पर पहुंचे परिवार वाले गुरु प्रसाद को निजी अस्पताल ले गए। हालत बिड़ने पर डॉक्टर ने उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा। रवि...