पीलीभीत, नवम्बर 21 -- जमीनी विवाद में देवर और देवरानी ने पहले तो घर में घुसकर भाभी की पिटाई कर दी। इसके बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने आते वक्त घेरकर पीटा। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर गौटिया निवासी मुकेश कुमार ने गुरूवार शाम को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे कहा गया कि उसका एक प्लॉट गणेशपुर गौटिया में है। जो उसकी मां रामबेटी पत्नी बाबूराम के नाम है। इस प्लॉट पर आवास बना हुआ है। जिसमे उसकी मां अपने परिवार समेत पिछले काफी समय से रह रही है। उक्त मकान पर उसके चाचा हरप्रसाद और चाची सोनी निवासी अयोध्यापुरम क...