बाराबंकी, मई 7 -- टिकैतनगर। अल्हनमऊ गांव में पिटाई से एक महिला का गर्भपात होने का आरोप है। पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। आरोप है कि गांव की ही कुछ लोगों ने मामूली विवाद में पिटाई की। गंभीर हालत में उसे परिजन सीएचसी लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उनका गर्भपात हो गया। थानाध्यक्ष टिकैतनगर रत्नेश पाण्डेय ने हमें बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...