प्रयागराज, जून 27 -- करछना थाना क्षेत्र के कौवा गांव में अंग्रेजी शराब ठेका के सेल्समैन की पिटाई से आहत युवक ने गुरुवार की देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को शुक्रवार की सुबह जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोपित सेल्समैन के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कौवा गांव निवासी राकेश भारतीया का बड़ा बेटा 21 वर्षीय आनंद कुमार उर्फ बलदेव पेंटिंग का काम करता था। आनंद का छोटा भाई गजराज पुणे के एक निजी कंपनी में काम करता है। आनंद ने गुरुवार की देर रात कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शुक्रवार की भोर लगभग पांच बजे उसकी मां नेमा जगाने गई तो फंदे पर आनंद को लटका देख चीख पड़ीं। परिजनों ने बताया कि आनंद को उसके छोटे भाई गजराज ने बैंक खाते में रुपये भेजे थे। आनंद को अपने मोबाइल की ईएमआई डेढ़ हजार रुपये जमा करन...