कौशाम्बी, अगस्त 10 -- चरवा थाना क्षेत्र के काजू निवासी रुपेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि दो फरवरी 2025 की शाम वह किसी काम से गांव के ही छेदी पंडा के यहां जा रहा था। रास्ते में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी आकाश पुत्र उमेश नारायण ने डंडे से उसकी पिटाई की थी। पीड़ित की मानें तो उसके ऊपर आरोपी आकाश के परिवार के चंद्र नारायण व अशोक कुमार मिश्रा ने हमला कराया था। मामले की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...