जौनपुर, अप्रैल 11 -- बरसठी। थाना क्षेत्र के काटी गांव निवासी युवक को गांव में ही दो लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पिटाई करने वालों पर पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है। गांव के शुभम तिवारी ने पुलिस को तहरीर दिया कि रविवार की रात गांव से ही निमंत्रण से होकर लौट रहा था तभी रास्ते मे गांव के ही अभिषेक तिवारी व शिवम पांडेय लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिए। जिससे काफी चोट लग गई। पुलिस ने बुधवार को तहरीर के आधार पर दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार खेतासराय। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी अब्दुल खालिद पुत्र लतीफ निवासी मझौरा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि आरोपी एक बालक के साथ अश्लील हरकत की थी। मुकदमा दर्ज कर बादशाही पोखरे के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। मारपीट में...