बरेली, मई 10 -- थानाक्षेत्र में बारात से लौट रहे ग्रामीण को पीटकर चलती गाड़ी से फेंक दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायत करने पर घर में घुसकर एक आरोपी ने घायल की बहन को बुरी तरह पीटा। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पैगानगरी गांव के विक्की आठ मई की शाम को गांव से बारात में मीरापुर नवाबगंज गए। वह गांव के लोगों के साथ रात में गाड़ी से घर लौट रहे थे। नल नगरिया के पास गाड़ी में बैठे लोगों ने विक्की से गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई कर गाड़ी का गेट खोलकर रोड पर फेंक दिया। सिर डिवाइडर से टकराने से विक्की घायल हो गया और कई पसलियां भी टूट गईं। उसने गांव पहुंचकर पिता के साथ आरोपी के घर जाकर शिकायत की। आरोप है कि शिकायत करने से आक्रोशित आरोपी ने घर में घुसकर विक्की की बहन पायल को लाठी से ...