पीलीभीत, जून 27 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदीनाशाह निवासी कुंवर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 24 जून को अभिषेक पुत्र मुकेश कुमार निवासी मोहल्ला वशीर खां,लाला बाल्मीकि निवासी मोहल्ला नखाशा ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके घर के बाहर उसके साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। भीड़भाड़ एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली पुलिस ने घायल का मेडीकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...