मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- बुढ़ाना। कस्बे के मोहल्ला कृष्णापुरी में बिना अनुमति लिए पाले गए प्रतिबंधित नश्ल के कुत्ते पिटबुल ने 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। घायल बच्चे को मेरठ भर्ती कराया गया है। मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी सुधीर उर्फ सोनू का 10 वर्षीय पुत्र कार्तिक अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी समय पड़ोसी के अनुबंधित नश्ल पिटबुल कुत्ते ने कार्तिक का पैर पकड़ लिया। परिजनों व पड़ोसियों द्वारा बड़ी मुश्किल से बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया। बच्चे को गम्भीर हालत में मेरठ भर्ती कराया गया है। बच्चे के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कुत्ते के स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...