देहरादून, जुलाई 11 -- देहरादून। पिटकुल मुख्यालय में शुक्रवार को फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। सीएमआई अस्पताल के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया। एमडी पीसी ध्यानी ने हेल्थ कैंप का शुभारंभ करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों को प्रधानमंत्री के ''फिट इण्डिया मूवमेंट के संकल्प पर आगे बढ़ना चाहिए। कहा कि मुख्यालय के साथ ही जल्द सब स्टेशन स्तर पर तैनात कर्मचारियों के लिए भी मुख्यालय से बाहर कैंप का आयोजन किया जाएगा। शिविर में 75 कर्मचारियों की जांच की गई। शिविर में डा गौरव, डा तनुश्री, जीएम अशोक कुमार जुयाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...