हल्द्वानी, अगस्त 9 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। टीपीनगर में काम करने वाले एक युवक को दोस्ती निभाना महंगा पड़ गया। युवक के दोस्त ने पिज्जा मंगवाकर कैंसिल कर दिया और रिफंड के लिए गूगल से कस्टमर नंबर ले लिया। इसके बाद साइबर ठगों ने झांसे में लेकर युवक के खाते से 1.93 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। हल्द्वानी निवासी भगवान सिंह ट्रांसपोर्ट नगर में पिछले दो वर्षों से निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उसके सहकर्मी दिनेश चौहान ने 15 जुलाई को पिज्जा ऑर्डर किया था। बाद में कैंसिल कर रिफंड के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर खोजा गया। इस दौरान एक फर्जी नंबर पर कॉल करने पर दिनेश ने कथित डिलीवरी प्रतिनिधि के कहने पर वीडियो कॉल कर स्क्रीन शेयर की और पीड़ित भगवान की यूपीआई आईडी साझा कर दी। कॉल के दौरान आरोपी ने फोन-पे ओपन...