गोपालगंज, अगस्त 17 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में रविवार को पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज के लोगों की बैठक हुई। जिसमें समाज को संगठीत करने और राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कहा कि बरौली विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा अति पिछड़ा समुदाय की बहुलता है। पिछले कई दशक से कोई भी राजनीतिक पार्टी पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट नहीं दी। यहां लंबे समय से एक ही वर्ग का राजनीतिक प्रभाव रहा है। इस बार एनडीए के घटक दलों से पिछड़ा-अतिपिछड़ा किसी योग्य व सक्रिय उम्मीदवार को अवसर मिले। मौके पर जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार बारी , रालोसपा के जिलाध्यक्ष सुमेर प्रसाद कुशवाहा,जदयू के जिला महासचिव राजू कुशवाहा, रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष बिरेंद्र कुशवाहा,लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र कु...