बोकारो, जनवरी 10 -- फुसरो। चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। फुसरो-जैनामोड़ मेन रोड किनारे पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी में फिलिप कार्ट ऑनलाइन स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। शटर का लॉक तोड़ कर चोर घुसे व चोरी कर निकलते बने। बताया जाता है कि करीब तीन लाख नकदी व शेष सामान की चोरी की गई। कुल मिलाकर पांच लाख की चोरी की बात कही जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। फिर पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल की। पुलिस ने कहा कि मामले का उद्भेदन करने का काम किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...