मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- आजाद समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर का कहना था कि अधिकार मांगने से नहीं छीनने से मिलते हैं। कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए, परंतु भाजपा सरकार में अनूसूचित व पिछड़े समाज को 60 प्रतिशत वोट होने के बावजूद भी हिस्सेदारी नहीं के बराबर है। क्षेत्र के गांव छपार में मंगलवार को विश्वनाथ शिव मंदिर में आजाद समाज पार्टी के द्वारा कश्यप सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बहुजन समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद गरीब मजलूमों व अति पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए अनुसूचित वर्ग, कश्यप, पाल, प्रजापति सहित सभी पिछड़े वर्ग के लोगों को एक साथ एक होकर ...