हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- नेहरू युवा केंद्र में एंबिशन हॉप्स के सहयोग से हरिद्वार पिक‍ल क्लब की ओर से आयोजित पिकल लीग-2 का सफल आयोजन हुआ। पुरुष वर्ग में अमोल और प्रदीप वडेरा की जोड़ी, जबकि महिला वर्ग में कशिश और अनन्या की जोड़ी विजेता बनी। इस लीग में लगभग 56 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुरुष वर्ग के प्रमुख खिलाड़ियों में अमोल, विवेक ओपी चौहान, सुखबीर सिंह, जीएस परिहार, पारा गुप्ता, किरण, धर्मेंद्र विश्नोई, रॉबिन सिंह, मृत्युंजय, अनिकेत अरोड़ा, आकाश भोपा, एमपी राणा, डॉ. मनीष सिंह, रमेश शर्मा, गोपी, दिगंबर, पंकज भट्ट, पीके श्रीवास्तव, सानी, विभोर, प्रदीप कपूर शामिल रहे। महिला वर्ग में नेहा अरोड़ा, नव्या, अंकिता, कशिश, अन्नू वडेरा, डॉ. स्वाति, ज्योति, सुरभि, खुशप्रीत, अर्चना, अनु, खुशी, रुचि और अनन्या ने शानदार प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस...