भभुआ, अगस्त 8 -- भगवानपुर। अधौरा, चैनपुर व भगवानपुर के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर युवाओं की भीड़ लगने लगी है। मौसम में बदलाव आने से भगवानपुर से युवाओं की टोली करकट गढ़, धरती माई, हनुमान घाट, तेल्हाड़ कुंड, मुसहरवा बाबा, वन सती माई जैसे पिकनिक स्पॉट पर पहुंच रहे हैं। वह वहां विभिन्न तरह के व्यंजन तैयार करते हैं और पहाड़ से गिरने वाले झरना व जलाशय में स्नान कर प्रकृति सौंदर्य का आनंद लेते हैं। थाना के पुलिस अफसरों ने बताया कि इसको देखते हुए पिकनिक स्पॉट की ओर गश्ती बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह की घटना होने से रोकी जा सके। सुलभ शौचालय बंद रहने से परेशानी अधौरा। स्थानीय बस पड़ाव का सुलभ शौचालय काफी दिनों से बंद है, जिससे यात्रियों खासकर महिलाओं को परेशानी हो रही है। बताया गया है कि बदमाशों द्वारा इसकी टंकी की चोरी कर ली गई है। इसकी देखरेख व रखरखाव का ...