सीतामढ़ी, जनवरी 1 -- पिकनिक स्पॉट की तलाश में जुटे रहे युवक पिपराही।नववर्ष मनाने को लेकर बुधवार को अधिकांश युवक पिकनिक स्पॉट की तलाश करते रहे। बागमती नदी के बेलवा घाट, पिपराही घाट तथा डुब्बा घाट को पिकनिक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है।वहीं कुछ लोगों ने नदी के आसपास स्थित बागीचा को पिकनिक मनाने के लिए चिन्हित किया है।नदी के दियारा क्षेत्र में नववर्ष के अवसर पर भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए जुटते हैं।वहीं कई लोग किसी धार्मिक तथा पर्यटक स्थल पर जाने की तैयारी में हैं। नये साल को लेकर बाजार में विशेष चहल पहल पिपराही।नये साल को लेकर बुधवार को बाजारों में विशेष चहल पहल रही। साग - सब्जी से लेकर मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भीङ लगी रही। वहीं मुर्गा तथा मछली की अग्रिम बुकिंग की जा रही है।मालूम हो कि गुरुवार को नव वर्ष मनाने की ...