चक्रधरपुर, जनवरी 12 -- सोनुवा, संवाददाता। पोड़ाहाट अनुमंडल के पिकनिक स्थलों पर रविवार को सैलानियों की भीड़ उमड़ी। बंदगांव प्रखंड स्थित हिरणी फॉल, नकटी स्थित नकटी डैम और पनसुआं डैम में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ी थी। पिकनिक में सोनुवा के गुरुकुल स्कूल के अलावा कई स्कूलों के बच्चे शामिल थे। स्कूली बच्चों ने पिकनिक के दौरान स्पीड वोटिंग का आनंद उठाने के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। वहीं, कई फैमिली ग्रुप और युवाओं की टोलियों ने भी पिकनिक का आनंद उठाया। पनसुआं डैम पिकनिक करने आए सैलानियों ने डैम के किनारे स्थित मां पाउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ डैम के प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद उठाया। शाम होते ही डीजे साउंड से पूरा डैम गूंज उठा। डीजे साउंड की धुन पर युवाओं की टोली ने खूब डांस कर नव वर्ष का आनंद उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...