बक्सर, जून 28 -- नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान सिकरौल मोड़ के पास एक पिकअप से 582 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सिकरौल मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की पिकअप का चालक पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागने लगा। चालक का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पिकअप को जब थाने लाकर तलाशी ली गई तो 180 एमएल 8पीएम का 2 हजार 958 सहित कुल 532 लीटर, 750 एमएल का रॉयल स्टेज 35 पीस कुल 36 लीटर और 500 एमएल का गॉड फादर बीयर 48 पीस कुल 24 लीटर सहित 582 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब बरामद होने के बाद अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...