लखीमपुरखीरी, मई 10 -- पुलिस चौकी से चन्द कदमों की दूरी पर दिन दहाड़े एक पिकअप से रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। इसमें 45 हजार रुपये और जरूरी कागज थे। गोला कोतवाली क्षेत्र के बैकुंठा निवासी उपेंद्र सिंह ने बताया उसकी करनपुर में शिव ट्रेडर्स नाम से दुकान है। नामकीन, निरमा, साबुन व अन्य सामान पिकप से दुकानों पर सप्लाई किया जाता है। शुक्रवार को जब वह सामान लेकर सिकंदराबाद पहुंचा औऱ चौराहे पर अफ़ज़ल की दुकान पर सामान उतरने लगा उसी समय पिकअप में रखा बैग किसी ने पार कर दिया। बैग में 42 हजार रुपये थे ज़ब पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो पता चला कि एक युवक बैग निकाल कर ले जा रहा है। थाना नीमगांव की सिकंदराबाद पुलिस चौकी पर तहरीर दी गई है। दिन दहाड़े हुई घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...