भागलपुर, मई 16 -- पौआखाली। सुखानी थाना क्षेत्र के 327 नेशनल हाईवे में शुक्रवार की सुबह सुखानी पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक डाक पार्सल लिखा पिकअप से 8.15 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह गश्ती व वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ठाकुरगंज की ओर से आई एक पिकअप जिसमें डाक पार्सल लिखा हुआ था कुछ संदेह होने पर उसकी तलाशी लेने पर पिकअप से से 8.15 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सूरज कुमार घर कटिहार के रूप में हुई। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...