वाराणसी, फरवरी 23 -- मिर्जामुराद, संवाद। लालपुर चट्टी (मिर्जामुराद) के समीप हाई-वे पर रविवार सुबह पिकअप से तेज रफ्तार कार जा भिड़ी, हादसे में 14 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर से कार सवार प्रयागराज महाकुम्भ स्नान कर लौट रहे थे। लालपुर के पास आगे चल रही पिकअप से कार जा भिड़ी। कार सवार सलारपुर निवासी 35 वर्षीय निखिल कुमार, 21 वर्षीय पूनम देवी, 14 वर्षीय मुस्कान, 16 वर्षीय खुशी, 60 वर्षीय मीरा देवी, 9 वर्षीय कृष्णा एवं एक अन्य घायल हो गए। पिकअप सवार गाजीपुर के करिमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबीया नेवादा गांव निवासी 32 वर्षीय राजकुमार राजभर, 38 वर्षीय संतोष राजभर, 60 वर्षीय जीतन राम, 35 वर्षीय रवींद्र राजभर, 40 वर्षीय देवेंद्र राजभर, 45 वर्षीय समंती देवी, 52 वर्षीय गिरजा दे...