गुमला, जून 9 -- गुमला। घाघरा थाना क्षेत्र के सहीजाना बाजार के पास शनिवार देर शाम बाइक सवार सरांगो निवासी अनीश उरांव (16 वर्ष) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। वह सरांगो से सहीजाना बाजार जा रहा था, तभी सामने से आ रहे पिकअप वाहन से बचने के प्रयास में उसकी बाइक सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई। हादसे में वह अनियंत्रित होकर गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे घाघरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...