गोपालगंज, नवम्बर 11 -- विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने गंगा छापर मोड़ के समीप एक पिकअप वैन में लदे चार मवेशियों को सोमवार की रात में गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मवेशी बरामद होने के बाद पिकअप में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में श्रीपुर थाना क्षेत्र के साहपुर बतरहां तकिया गांव निवासी दो और गोपालपुर थाने के लाभपुर गांव निवासी एक मवेशी तस्कर शामिल है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...