हरदोई, जनवरी 21 -- बिलग्राम। सोमवार को बिलग्राम क्षेत्र के गंगा हाईवे स्थित रेस्ट एरिया के पास मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान बैफरिया निवासी सुनील के रूप में हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुष्टि हुई है कि युवक की मौत पिकअप डाला से गिरने के कारण हुई। ब्रजेश अपने दोस्त सुनील को लेकर दावत खाने अजतूपुर गया था। वहां से लौटते समय पिकअप में पुआल भर लिया गया। आगे की सीट पर ब्रजेश अपनी पत्नी और बच्चों को बैठा लिया। जगह न होने पर सुनील पिकअप में पुआल के ऊपर बैठ गया। गंगा हाईवे के रेस्ट एरिया के पास मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से सुनील नीचे गिर गया। चालक ब्रजेश ने बताया कि वह उसे उठाने के लिए गया और पानी भी डाला, लेकिन जब वह नहीं उठा और कुछ लोग वहां आ गए तो परिवार के डर से घबराकर पिकअप लेकर घर चला गया। बाद में जब वह दोब...