लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। गोसाईगंज इलाके के दुल्हापुर गांव के पास पिकअप से गिरकर घायल हुए युवक की मंगलवार को ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। गोसाईगंज में बुधवार को दुल्हापुर में चलते पिकअप से नीचे गिर कर घायल हुए नगराम निवासी अनिरुद्ध (27) की मंगलवार सुबह ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। भाई हरिओम ने बताया कि बुधवार को अनिरुद्ध पिकअप से गंगागंज के सलेमपुर में मेला देखने के लिए निकला था। वहां से लौटते समय हादसा हो गया। अनिरुद्ध के साथियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी। फिर भाई को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...